मंदसौर : एम्बुलेंसकर्मी ने मचाया उत्पात, जान बचाकर भागी पुलिस

एम्बुलेंस के ड्राइवर्स ने आरक्षक के साथ की बदसलूकी और गाली-गलौज। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-05-04 11:31 GMT

मंदसौर। एक पुलिस आरक्षक के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

यह घटना मंदसौर शहर के वाई डी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां कुशाभाऊ ऑडिटोरियम में बीती रात शराबखोरी की सूचना पर डायल 100 वाहन में पुलिसकर्मी पहुंचा। इस दौरान पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई है। वीडियो में कुछ लोग आरक्षक के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज के साथ साथ झूमाझटकी करते नजर आ रहे हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले एम्बुलेंस के ड्राइवर बताए जा रहे हैं।

घटना के दौरान पुलिसकर्मी मौके से जान बचाकर भागने की कोशिश करता है लेकिन बदमाश उसे फिर से घेर लेते हैं और बदसलूकी करते हैं। इस मामले में वायडी नगर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News