डीएसपी गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
डीएसपी के जबलपुर, भोपाल और बनारस स्थित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई, पढ़िए पूरी खबर-;
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने छापे की कार्रवाई के बाद उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) एसएन पाठक को गिरफ्तार कर लिया है।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार डीएसपी पाठक को कल रात गिरफ्तार किया गया उसके बाद उन्हें यहां अदालत में पेश किया जा रहा है। पाठक पूर्व में जबलपुर जिले के पाटन में पदस्थ थे और कथित विवादों के चलते उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
इस बीच लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने शनिवार को डीएसपी के जबलपुर, भोपाल और बनारस स्थित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई
प्रारंभ की थी। इस दौरान अनुपातहीन संपत्ति होने का खुलासा हुआ था।