कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज सिंह, कहा - अब तो आप के ही लोग आपको आईना दिखा रहे हैं
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवराज सिंह ने कहा है कि सरकार ने किसानों के कर्ज माफ नहीं किए हैं। अब उनके पार्टी के लोग ही यह बात स्वीकार कर रहे हैं।;
भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवराज सिंह ने कहा है कि सरकार ने किसानों के कर्ज माफ नहीं किए हैं। अब उनके पार्टी के लोग ही यह बात स्वीकार कर रहे हैं। शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान को लेकर ट्वीट किया है कि " न शिवराज और न जनता, अब तो आप के ही लोग आपको आईना दिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि कर्ज़माफ़ी नहीं हुई कमलनाथ जी! क्या अब भी आपकी सरकार नहीं जागेगी? किसानों की आँखों के आँसू सूख गए लेकिन उनके बैंक खातों में पैसे नहीं आए! लाज-शर्म बची हो तो कर्ज़माफ़ी पर जल्द से जल्द फैसला लीजिये!
न शिवराज और न जनता, अब तो आप के ही लोग आपको आईना दिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि कर्ज़माफ़ी नहीं हुई कमलनाथ जी!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2019
क्या अब भी आपकी सरकार नहीं जागेगी? किसानों की आँखों के आँसू सूख गए लेकिन उनके बैंक खातों में पैसे नहीं आए!
लाज-शर्म बची हो तो कर्ज़माफ़ी पर जल्द से जल्द फैसला लीजिये! https://t.co/96zDS5i1ur
क्या कहा था सिंधिया ने
दरअसल हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि हमने पूरी तरह से कर्जमाफी का वादा नहीं पूरा किया है। उन्होंने कहा था कि किसानों का सिर्फ 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ हुआ है जबकि हमने 2 लाख रुपये तक के कर्जमाफी का वादा किया था। इसलिए सरकार को किसान का पूरा कर्जमाफ करने की दिशा पर काम करना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App