चिरौला गांव में नहाने गए चार बच्चे डूबे, गांव में पसरा मातम, काफी मशक्कत के बाद मिले शव

जिले के पथरिया थाना इलाके के ग्राम चिरौला में तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद से गांव में मातम पसर गया है। जानकारी मिलने मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने चारों को खोज निकाला।;

Update: 2019-06-11 08:42 GMT

दमोह। जिले के पथरिया थाना इलाके के ग्राम चिरौला में तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद से गांव में मातम पसर गया है। जानकारी मिलने मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने चारों को खोज निकाला।


जैसे ही ग्रामीणों को बच्चों के तालाब में डूबने की खबर मिली सभी तालाब के किनारे जमा हो गए और वह भी तालाब में बच्चों को खोजने में जुट गए। तालाब की गहराई के कारण काफी देर तक मशक्कत करने के बाद सबसे पहले सचिन बंसल का शव मिला। तालाब में नहाने गए बच्चों के नाम आशीष पिता राजू बंसल(12), संदीप पिता राजू बंसल(15), कृष पिता संतोष बंसल(10) और सचिन पिता भगवान दास बंसल निवासी चिरोला है।

बताया जा रहा है ग्राम चिरौला निवासी सुरेश की बेटी प्रीति की शादी 10 जून को थी जिसमें शामिल होने चारों बच्चे आए थे। शादी के दूसरे दिन विदाई के बाद आज सुबह 6 बच्चे घर के पास तालाब में नहाने आए थे। नहाने के दौरान तालाब की गहराई पता न होने कारण बच्चे डूबन लगे तैरना नहीं आने कारण 4 बच्चे डूब गए फिर दो बच्चों ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

25 से 30 फुट तालाब की गहराई के होने के कारण ढूंढने में असफल रहे घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पथरिया थाना प्रभारी एवं पुलिस चौकी जेरठ प्रभारी गणेश दुबे मौके पर पहुंच गये, सूचना देने के बाद जब आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर नहीं पहुंची तब निजी स्कूल के कोच एवं रैकवार समाज के लोगों ने तालाब की गहराईयों को नापते हुए चारों बच्चों के शव खोज निकाले। करीब 6 घंटे बाद आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची तब तक गांव वालों के द्वारा बच्चे तालाब से निकाल लिए गए थे।

दरअसल तालाब का गहरीकरण रोड निर्माण के दौरान किया गया था जिसके पश्चात तालाब को खुला छोड़ दिया ना ही फेंसिंग की गई एवं अत्यंत गहराई होने के कारण पानी भरा हुआ था जिससे घटना घटित हो गई।

Full View


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News