राजधानी हुई पानी-पानी, जायजा लेने मंत्री पीसी शर्मा उतरे मैदान में, निगम अमले ने लोगों को निकाला सुरक्षित, देखें फोटो

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिनों से हो रही बारिश ने कोहराम मचा दिया। लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों पंचशील नगर और नया बसेरा बस्ती पानी भर गया।;

Update: 2019-09-08 11:21 GMT

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिनों से हो रही बारिश ने कोहराम मचा दिया। लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों पंचशील नगर और नया बसेरा बस्ती पानी भर गया।जिसके बाद रविवार सुबह मंत्री पीसी शर्मा नगर निगम अधिकारियों के साथ इलाके में पहुंचे। उन्होंने रहवासियों की समस्याओं को सुना और वहां स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को लोगों की मदद करने के निर्देश दिए। मंत्री ने यहां स्थित नाले के चौड़ीकरण और मल्टी बनाने के निर्देश दिए।

बारिश का पानी कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया, जिसको निकालने के लिए लोगों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कोलार दामखेड़ा बी सेक्टर में झुग्गियों में पानी भर गया है, सूचना मिलने पर निगम अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।


जबकि भोपाल के पंचशील नगर और नया सवेरा इलाके में नाले के ऊपर बने मकान क्षतिग्रस्त हो गए। नालों पर पक्के मकान बने होने के कारण पानी का बहाव सड़कों पर आ गया, जो सीधे घरों तक जा पहुंचा।


हालात तो यह हो गए हैं कि कई घर आधे पानी में डूबे दिखे, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसकी जानकारी होने पर खुद मंत्री पीसी शर्मा मौके जायजा लेने वहां पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने नगर निगम के अफसरों को नाले के ऊपर बने मकानों को हटाकर अन्य जगह पर पक्के मकान बनाकर विस्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News