इंदौर : प्रेम विवाह के चलते भाइयों ने युवक को उतारा मौत के घाट, चाक़ू मारकर की हत्या
मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले मृतक ने कर ली थी शादी। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। चार युवकों ने मिलकर एक युवक की चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों की बहन के साथ प्रेम विवाह करना उन्हें को नागवार गुजरा और उन्होंने युवक की हत्या कर दी।
यह मामला इंदौर के सर्वहारा नगर में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का मामला है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों की बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले मृतक ने शादी भी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।