ICC World Cup 2019 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, जीत के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैंस ने किया हवन

विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड मैदान में यह मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी रोमांचित है।;

Update: 2019-06-16 07:49 GMT

भोपाल। विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड मैदान में यह मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी रोमांचित है। भारतीय टीम की जीत के लिए फैंस पूजा अर्चना कर रहे हैं। लोग टीम की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं। उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा की गई। इसी तरह इंदौर में भी क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत के लिए हवन और पूजा किया। इस दौरान शहर के लोगों ने भारत जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी लोग टीम की जीत के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं।

Full View

रायपुर में भी प्रशंसकों ने की पूजा अर्चना - क्रिकेट का खुमार रायपुर के लोगों पर भी जमकर सवार है। फैंस टीम की जीत के लिए मंदिरों में पूजा कर रहे हैं। रायपुर के काली माता मंदिर में क्रिकेट फैंस ने टीम के लिए हवन किया और जीत की दुआ मांगी। 


बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 131 वनडे मैच खेले जा चुके हैं , जिनमें से 73 पाकिस्तान ने और 54 भारत ने जीते हैं। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान 6 बार भिड़े हैं और हर बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। ऐसे में मैनचेस्टर में भारत चाहेगा कि यह आंकड़ा 7/० हो जाए। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News