राजगढ़ मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा- 'किसी कीमत पर इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं'

बीजेपी ने अधिकारियों और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है;

Update: 2020-01-20 06:22 GMT

भोपाल। रविवार को राजगढ़ में सीएए के समर्थन के लिए निकाली गई रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों के बीच हुई झड़प के मामले में बीजेपी ने अधिकारियों और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया - राजगढ़ की घटना से मैं स्तब्ध हूँ। हाथों में तिरंगा झंडा लिये, 'भारत माता की जय' और 'वंदेमातरम' के नारे लगा रहे लोगों के साथ ऐसी बर्बरता की जायेगी, इसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। यह मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है?

मैं किसी भी कीमत पर इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं कर सकता। 22 जनवरी को राजगढ़ आकर वहाँ के निरपराध लोगों के साथ प्रशासन द्वारा की गई बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन करूंगा ।




 



 



Tags:    

Similar News