इंदौर : ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत, घबराहट के बाद गई जान
पुलिस अधिकारी की मानें तो मृतक का वजन अधिक था वहीं वह अस्थमा का मरीज भी था। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। ड्यूटी पर एक आरक्षक की मौत की खबर आ रही है। गश्त के दौरान उनकी हालत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल लाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृत आरक्षक अबरार परदेशीपुरा थाना में पदस्थ था। अबरार खान आज सुबह प्रभात गश्त पर था और पुलिस अधिकारी की मानें तो मृतक का वजन अधिक था वहीं वह अस्थमा का मरीज भी था। सुबह ड्यूटी आने के बाद उसे घबराहट हुई थी। आरक्षक को बॉडी शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।