जबलपुर : बच्चों को जहर देकर माँ ने की ख़ुदकुशी, पति वियोग में उठाया खौफनाक कदम
इलाज के दौरान तीनों की हो गई मौत। पढ़िए पूरी खबर-;
जबलपुर। एक माँ द्वारा अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खाने का मामला समाने आया है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति वियोग में महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया है।
यह मामला जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र का है, जहां अनुराधा चौबे ने अपने बेटों कान्हा चौबे उम्र 8 वर्ष और आदि चौबे उम्र 9 वर्ष को जहर दे दिया और खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
उन्हें इलाज के अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक साल पहले महिला के पति अरविंद चौबे की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।