पधारो महाराज! ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल में अद्भुत स्वागत

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे महाराज, एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जगह-जगह हुआ स्वागत;

Update: 2020-03-12 11:53 GMT

भोपाल। कांग्रेस छोड़कर कल ही भाजपा में शामिल हो चुके मध्यप्रदेश के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज जब दिल्ली से भोपाल पहुंचे तो एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया।

एयरपोर्ट से निकलने के बाद जगह-जगह स्वागत किया गया। बाजे-गाजे के साथ कई टोलियों में कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। सभी ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया।

स्वागत को अद्भुत कहा जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसा स्वागत तो सिंधिया का आज तक कांग्रेस में भी नहीं हुआ होगा।

महिला, पुरुष, युवक, हर तरह के लोग भोपाल में ज्योतिरादित्य के लिए पलकें बिछाए दिख रहे थे। भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे हैं। वे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे।  


Full View


Tags:    

Similar News