ज्योतिरादित्य सिंधिया जायेंगे राज्यसभा, बीजेपी में नए खेमे का उदय

भारतीय जनता पार्टी में होली के दिन दिवाली का माहौल देखने को मिल रहा है। पढ़िए पूरी खबर -;

Update: 2020-03-10 12:07 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। मौजूदा सरकार के एक कद्दावर नेता ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी में जहां विरोध हो रहा है और कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की जा रही है। वहीं भाजपा में ख़ुशी का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी में होली के दिन दिवाली का माहौल देखने को मिल रहा है। ज्योतिरादिय सिंधिया भाजपा से राज्यसभा में जायेंगे इसके लिए वे कल नामांकन भरेंगे।

इस बदलाव का एक पहलू यह भी है कि ज्योतिरादिय सिंधिया के पार्टी में शामिल होने से एक नए खेमे का उदय भी होगा। इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी में नई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

देखिये थमा नहीं तूफान ऑपरेशन अंजाम हिमांशु द्विवेदी के साथ -       


Full View


Tags:    

Similar News