आज बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बनाए जाएंगे मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में अमित शाह और नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।;
मध्यप्रदेश में सियासी उथल-पुथल के बाद आज एक नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया है।
20 विधायकों ने भी दिया है इस्तीफा
कमलनाथ सरकार से न सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया, बल्कि उनके ग्रुप के 20 विधायक नाराज हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस की राजनीति में इसे एक बड़ा विद्रोह माना जा सकता है।
आज शाम 6 बजे बीजेपी में शामिल होंगे सिंधिया
रिपोर्ट के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम 6 बजे बीजेपी में शामिल होंगे। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी सरकार राज्यसभा भी भेज सकती है। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी सरकार मंत्री पद सौंपेगी। इस फैसले को संसद सत्र में कैबिनेट विस्तार के दौरान लागू किया जाएगा।
बीजेपी आ सकती है सत्ता में
अब ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश से कमलनाथ सरकार का पत्ता अब कट चुका है। साथ ही मध्यप्रदेश में बीजेपी की सत्ता के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं।