Big News : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, नए सीएम को दी शुभकामनाएं
सीएम कमलनाथ ने इस्तीफा देने के बाद कहा है कि मध्यप्रदेश के विकास में वे हमेशा सहयोग करते रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को सौंपे गए अपने इस्तीफे में कहा है कि पिछले दो हफ्तों में मध्यप्रदेश में लोकतांत्रिक अवमूल्यन का नया अध्याय लिखा गया।
गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायकों ने बड़ी संख्या में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने जा रहे हैं। इससे मध्यप्रदेश में कांग्रेस काफी कमजोर हो गई है।
अब इस इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। पढ़िए कमलनाथ का इस्तीफा, जो उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन को सौंपा है-