खजुराहो : थाने के सामने दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
नेशनल हाईवे 75 पर थाने से महज 200 मीटर की दूर स्थित दुकान में लगी आग। पढ़िए पूरी खबर-;
खजुराहो। पुलिस थाने के सामने कपड़े और जनरल स्टोर की दुकान में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान के मालिक ने पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
यह घटना बमीठा थाने के सामने नेशनल हाईवे 75 की है, जहां दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया। घटना स्थल थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले तेज़ ट्रेक्टर निकालने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। इसके बाद दुकान मालिक ने पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप लगाया है। फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।