लोकसभा चुनाव 2019 : हठयोग करने पर कम्प्यूटर बाबा को चुनाव आयोग का नोटिस, इन तीन बिंदुओं पर होगी जांच Watch Video
कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में बिना इजाजत हठयोग करने पर कम्प्यूटर बाबा को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। भाजपा की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ कलेक्टर डॉ. सुदाम पी. खाड़े ने मामले की जांच एआरओ भोपाल उत्तर केके रावत को सौंपी है।;
भोपाल. कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में बिना इजाजत हठयोग करने पर कम्प्यूटर बाबा को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। भाजपा की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ कलेक्टर डॉ. सुदाम पी. खाड़े ने मामले की जांच एआरओ भोपाल उत्तर केके रावत को सौंपी है। इस मामले में तीन बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
पहला- आयोजन की अनुमति किसने मांगी? अगर अनुमति मांगी तो जारी की गई या नहीं?
दूसरा- कार्यक्रम के लिए दिग्विजय सिंह ने कम्प्यूटर बाबा समेत अन्य साधु संतों को बुलाया या नहीं?
तीसरा-कम्प्यूटर बाबा किस पार्टी या प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं? उनके कार्यक्रम का कितना खर्च आ रहा है? इसकी वीडियो रिकाॅर्डिंग के साथ रिपोर्ट पेश करें।
आपको बता दें कि भाजपा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत किया था कि कम्प्यूटर बाबा ने अनुष्ठान में साधुओं को 11-11 हजार रुपए दिए हैं। इस आयोजन पर करीब 50 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसे कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाए। इसके साथ ही बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया था कि कम्प्यूटर बाबा ने इस आयोजन की अनुमति आयोग और कलेक्टर से नहीं ली थी।
क्या था मामला - बीते मंगलवार को कंप्यूटर बाबा ने हजारों संतों के साथ भोपाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिये हठ योग किया। बुधवार को दिग्विजय सिंह के साथ रोड शो भी किया। जिसको लेकर अब चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App