लोकसभा चुनाव 2019 : धनोरा में बोले कमलनाथ- अगर मेरा बेटा नकुल काम नहीं करे तो उसके कपड़े फाड़ देना
अपने बेटे नकुल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने धनोरा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, अगर उनका बेटा काम नहीं करे तो लोग उसके कपड़े फाड़ दें।;
भोपाल। अपने बेटे नकुल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने धनोरा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, अगर उनका बेटा काम नहीं करे तो लोग उसके कपड़े फाड़ दें। उन्होंने कहा, मैं आज जहां हूं वहां इसलिए हूं क्योंकि आपने मुझे प्यार और लड़ने की ताकत दी है।
इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से अपने 40 साल के जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि आप की सेवा करने का जिम्मा मैंने बेटे नकुल को सौंप दिया है। ताकि आप मध्यप्रदेश के लिए आपके लिए काम कर सके। आपने जो प्यार और ताकत मुझे दी है वह बेटे नकुल को भी दें।
अगर मेरा बेटा काम नहीं करे तो आप लोग उसके कपड़े फाड़ देना। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा, नकुल आज यहां नहीं है लेकिन वह आपकी सेवा करेगा। मैंने उसे यह जिम्मेदारी दी है। कमलनाथ ने कहा, हम नयी यात्रा की शुरुआत करेंगे और इतिहास रचेंगे। कमलनाथ छिंदवाड़ा मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर धनोरा गांव में बोल रहे थे। यह क्षेत्र अमरवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है और छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर है।
गौरतलब है कि कमलनाथ इस लोकसभा क्षेत्र से सबसे लंबे समय तक, नौ बार सांसद रहे हैं लेकिन अब उन्होंने अपने बेटे के लिए यह सीट छोड़ दी है। छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा ने 26 सीटें और कांग्रेस ने तीन सीटें जीती थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App