गोडसे के बयान पर प्रज्ञा ठाकुर ने फिर मांगी माफी, ट्वीट कर लिखा- मैंने 21 प्रहर का मौन साधा
लोकसभा चुनाव के दौरान गोडसे के बयान को लेकर विवादों में रहीं भोजपा से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर मांफी मांगी है। उन्होंने एक ट्वीट कर मांफी मांगी है।;
लोकसभा चुनाव के दौरान गोडसे के बयान को लेकर विवादों में रहीं भोजपा से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर मांफी मांगी है। उन्होंने एक ट्वीट कर मांफी मांगी है।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि मैं चुनाव के बाद अब समय आ गया है चिंतन मनन का। आगे लिखा कि इस दौरान अगर मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची हो तो मैं उनस भी से क्षमा मांगती हूं।
चुनावी प्रक्रियाओ के उपरान्त अब समय है चिंतन मनन का,
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) May 20, 2019
इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रयश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं।
हरिः ॐ
उन्होंने आगे लिखा कि सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत मैं 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत कर रही हूं। चुनाव के दौरान प्रज्ञा ने महात्मा गांधी को गोली मरने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था।
जिसके बाद भाजपा ने इस बयान से पल्लाझाड़ लिया था और इतना ही नहीं पीएम मोदी ने एक एंटरव्यू के दौरान ऐसा बयान देने पर ठाकुर को कभी मन से मांफ ना करने का बयान भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयानों पर कहा कि वो वह साध्वी प्रज्ञा को कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे। आगे कहा कि ऐसे सभी बयान पूरी तरह गलत हैं। गांधी जी या गोडसे के बारे में बयानबाजी गलत है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App