GNM नर्सिंग के स्टूडेंट के भरोसे चल रहा जिला अस्पताल, ट्रेनिंग पर आए स्टूडेंट कर रहे मरीजों का इलाज
अपनी लापरवाहियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला नीमच जिला अस्पताल में नया मामला सामने आया है। यहां का स्टाफ और डॉक्टर इलाज कराने आए मरीजों की जान की परवाह किए बगैर मरीजों को ट्रेनिंग पर आए नर्सिंग छात्र-छात्राओं के भरोसे अस्पताल छोड़कर चले जाते हैं।;
नीमच। अपनी लापरवाहियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला नीमच जिला अस्पताल में नया मामला सामने आया है। यहां का स्टाफ और डॉक्टर इलाज कराने आए मरीजों की जान की परवाह किए बगैर मरीजों को ट्रेनिंग पर आए नर्सिंग छात्र-छात्राओं के भरोसे अस्पताल छोड़कर चले जाते हैं। ट्रेनिंग स्टूडेंट्स जिन्हें सही तरीके से ड्रेसिंग करनी तक नहीं आती वे इजेक्शन लगाने और ड्रिप लगाने का काम कर रहे हैं। नर्सिंग स्टाफ अपने काम को ट्रेनिंग स्टूडेंट्स को सौंपकर बेपरवाह हो जाते हैं।
अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ अपनी निगरानी में छात्र-छात्राओं को काम सिखाने के बजाय उनके भरोसे ही मरीज को छोड़ देते हैं। इस मामले को लेकर जब वार्डों में जांच पड़ताल की तो कुछ ऐसे ही चौंकने वाले मामले नजर आए। जहां बिना नर्सिंगकर्मी के निगरानी के ही नर्सिंग छात्र छात्राएं वार्ड में भर्ती मरीजों को इंजेक्शन व ड्रिप लगाते निकालते दिखाई दिए जबकि पर कोई डॉक्टर दिखाई नहीं दिया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर अभिषेक चौरसिया का कहना है यदि ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App