इस बात पर पति ने मारा ऐसा चांटा की फट गया कान का पर्दा और फिर हुआ कुछ ऐसा....

मध्यप्रदेश के इंदौर में महिला इंजीनियर को पति ने ऐसे मारा कि उसका कान का पर्दा ही फट गया। इतने में भी जब उसका मन नहीं भरा तो महिला जब अपनी मां से मोबाइल पर बात कर रही थी उसकी अंगुली तोड़ दी और उसकी आंख में अंगुलियां घुसा दी।;

Update: 2019-07-06 05:56 GMT

मध्यप्रदेश के इंदौर में महिला इंजीनियर को पति ने ऐसे मारा कि उसका कान का पर्दा ही फट गया। इतने में भी जब उसका मन नहीं भरा तो महिला जब अपनी मां से मोबाइल पर बात कर रही थी उसकी अंगुली तोड़ दी और उसकी आंख में अंगुलियां घुसा दी। जिससे उसकी आंखों से खुन निकल आया।

महिला से जब सहन नहीं हुआ तो वह पति के खिलाफ शिकायत करने एमआईजी थाना पहुंच गई। जिसके बाद महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

प्रधान आरक्षक घनश्याम ने जानकारी देते हुए बताया, एलआईजी कॉलोनी निवासी प्रगति चौरसिया ;37द्ध सरकारी विभाग में इंजीनियर है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई की वर्ष 2009 में संकल्प चौरसिया से शादी हुई थी। उसका आठ साल का बेटा उज्ज्वल है। पति छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता है।

महिला ने बताया कि कुछ दिन पति संकल्प ने पूर्व में भी ऐसा मारा कि दायें कान का पर्दा फट गया था। संकल्प ने आंख में अंगुली घुसा दी जिससे खून निकल आया। प्रगति मां से फोन पर बात कर रही थी तो पति ने गालियां दीं और उसकी अंगुली ही तोड़ दी। पुलिस ने गुरुवार को संकल्प को थाने बुलाया तो उल्टा अफसरों के सामने धमकाने लगा। पुलिस ने उसे मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर बाउंड ओवर और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर दी है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News