रोते-रोते जब 12 साल की खुशी ने पिता को मुखाग्नि देते हुए कहा, हैप्पी फादर्स डे पापा...आई लव यू...

रविवार को फादर्स डे पर 12 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की। अपने पिता को अंतिम विदाई हुए बेटी खुशी ने रोते-रोते कहा हैप्पी फादरर्स डे पापा...आई लव यू पापा तो वहां उपस्थित हर शख्स की आंखें नम हो गईं।;

Update: 2019-06-17 08:57 GMT

इंदौर। रविवार को फादर्स डे पर 12 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की। अपने पिता को अंतिम विदाई हुए बेटी खुशी ने रोते-रोते कहा हैप्पी फादरर्स डे पापा...आई लव यू पापा तो वहां उपस्थित हर शख्स की आंखें नम हो गईं।


प्रेम नगर में रहने वाले 38 साल के जय वाटवानी का शनिवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। चर्चा चल ही रही थी कि मृतक जय का अंतिम संस्कार कौन करेगा इस बीच वाटवानी परिवार ने बेटी और बेटे के अंतर को दूर करते परिवार वालों ने कहा जय की बेटी खुशी उनका अंतिम संस्कार करेगी। जिसके बाद खुशी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।


जय के निधन के बाद परिजनों की सहमति से खुशी ने अपने पिता के अंगों को दान करने की इच्छा जाहिर की। मुस्कार ग्रुप के सेवादारों द्वारा अंगदान की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई लेकिन चिकित्सकीय कारणों से मृतक जय की सिर्फ आंखों का ही दान किया जा सका। रविवार को रीजनल पार्क मुक्ति धाम में जय की इकलौती संतान 12 साल की बेटी खुशी ने पिता को मुखाग्नि देने की जिम्मेदारी निभाई।


  



 


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News