शाहपुर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 15 से ज्यादा यात्री घायल Watch Video

नासिक से बुरहानपुर होते हुए इंदौर जा रही एक यात्राी बस शाहपुर पेट्रोल पंप के पास हाइवे पर अचानक पलट गई। जिसमें दबने के कारण एक परिचालक की मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए।;

Update: 2019-04-28 05:00 GMT

बुरहानपुर। नासिक से बुरहानपुर होते हुए इंदौर जा रही एक यात्राी बस शाहपुर पेट्रोल पंप के पास हाइवे पर अचानक पलट गई। जिसमें दबने के कारण एक परिचालक की मौत हो गई। बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे।

Full View


बताया जा रहा है कि बस नासिक से बुरहानपुर होते हुए इंदौर जा रही थी, इसी दौरान इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। घटना के बाद बस में सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे, किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया।


सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई थी।घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद जेसीबी बुलाई गई, जिसकी मदद से बस को सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News