कैबिनेट मंत्री गोविंद बोले- बिना आमंत्रण के स्वाभिमान बेचकर कमलनाथ कहीं नहीं जाते Watch Video
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने बड़ा दिया है। उन्होंने कहा, बिना आमंत्रण के स्वाभिमान बेचकर कमलनाथ जी कहीं नहीं जाते हैं।;
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पक्ष विपक्ष के साथ देश के तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने बड़ा दिया है। उन्होंने कहा, बिना आमंत्रण के स्वाभिमान बेचकर कमलनाथ जी कहीं नहीं जाते हैं। पीएम के शपथ ग्रहरण में जाना अनिवार्य नहीं है, न ही कोई परंपरा है। इस दौरान वह भोपाल सीट से विजयी भाजपा की साध्वी प्रज्ञा पर कहा, बीजेपी के जीतने से कांग्रेस की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। साध्वी के पिता आज तक पार्षद नहीं बन पाए। मेरा क्या मुकाबला करेंगे। जो भी फालतू सवाल करने हैं प्रज्ञा से पूछो। प्रज्ञा से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
वहीं शपथ ग्रहण में न जाने को लेकर सीएम कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव के बाद वह प्रदेश के विकास कार्यों में काफी व्यस्त हैं। इसलिए वह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें कि कमलनाथ चुनाव के बाद दिल्ली में हुई CWC की मीटिंग में भी नहीं गए थे।
नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही विपक्ष के नेताओं को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिन विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है, उनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, जद (एस) नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और AAP प्रमुख तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रपतियों को भी कार्यक्रम के लिए न्योता भेजा गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App