बल्लेबाज विधायक आकाश ने मांगी मांफी, माफीनामा में लिखा- ​ऐसा फिर दोबारा नहीं होगा Watch Video

मध्यप्रदेश इंदौर से भाजपा विधायक और बल्लेबाज आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारियों की क्रिकेट के बल्ले से पीटने के मामले आखिरकार मांफी मांग ली।;

Update: 2019-07-18 05:33 GMT

मध्यप्रदेश इंदौर से भाजपा विधायक और बल्लेबाज आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारियों की क्रिकेट के बल्ले से पीटने के मामले आखिरकार मांफी मांग ली। आकाश ने यह मांफी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को माफीनामा भेजकर मांगी है। अपने माफीनाम में आकाश ने पार्टी को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि भविष्य में दोबारा ऐसा कृत्य नहीं होगा।

पिछले दिनों इंदौर के चर्चित 'बल्लाकांड' के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पार्टी को अपना माफ़ीनामा भेजा है। उन्‍होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पत्र लिखा है। राकेश सिंह ने उनका माफ़ीनामा केंद्रीय संगठन को भेज दिया है।

बता दें गत 26 जून को गंजी कंपाउंड इलाके में एक जर्जर मकान तोड़ने गए नगर निगम के अफसर को विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बैट से पीट दिया था। वहीं इस दौरान उनके सर्मथकों की पुलिस के सा​थ भी झड़क हुई थी। जिसके बाद नगर निगम कर्मचारी अधिकारी विरोध स्वरूप सड़क पर उतर आए थे। फिलहाल आकाश अभी जमानत पर बाहर हैं।

पीएम मोदी ने जताई थी नाराज़गी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बल्लाकांड मामले में आकाश विजयवर्गीय की इस अनुशासनहीनता पर गहरी नाराज़गी जताई थी। उन्होंने एक कार्यक्रम में साफ कहा था कि बेटा किसी का भी हो किसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद पार्टी ने आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Full View

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News