पलक झपकते ही जमींदोज हो गया 20 करोड़ का अवैध होटल, 34 किलो विस्फोटक लगाकर उड़ाया गया

इंदौर रोड पर अवैध रूप से बनी 20 करोड़ रुपए की होटल शांति क्लार्क इन सुईट्स की इमारत ध्वस्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक होटल के दो हिस्सों को 34 किलो विस्फोटक लगाकर उड़ाया गया।;

Update: 2019-07-03 12:31 GMT

उज्जैन। इंदौर रोड पर अवैध रूप से बनी 20 करोड़ रुपए की होटल शांति क्लार्क इन सुईट्स की इमारत ध्वस्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक होटल के दो हिस्सों को 34 किलो विस्फोटक लगाकर उड़ाया गया। इसका शेष हिस्सा कल तोड़ा जाएगा। बता दें कि हाईकोर्ट ने इस होटल को तोड़ने का आदेश दिया था। इंदौर के विस्फोटक एक्सपर्ट शरद सरवटे के निर्देशन में इस होटल को ध्वस्त किया गया। बताया जाता है कि इस होटल का निर्माण विभिन्न सोसायटियों की आवासीय जमीन पर बगैर भूमि डायवर्शन के नक्शा स्वीकृत कराकर किया गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News