INH की खबर पर लगी मुहर, आकाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
बीजेपी ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुभाष भगत से चर्चा के बाद बीजेपी अनुशासन समिति ने नोटिस जारी किया है।;
भोपाल। बीजेपी ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुभाष भगत से चर्चा के बाद बीजेपी अनुशासन समिति ने नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि आकाश को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। बता दें कि हमने पहले ही इस खबर को दिखाया था कि बीजेपी आकाश विजयवर्गीय को इस मामले में नोटिस जारी करेगी।
BJP Disciplinary Committee has issued a showcause notice to Indore MLA Akash Vijayvargiya who had attacked a municipal corporator with a cricket bat last month (file pic) pic.twitter.com/Ha74T9ssrA
— ANI (@ANI) July 4, 2019
आपको बता दें कि विधायक द्वारा निगम अधिकारी को बल्ले से पिटाई करने के मामले में पीएम मोदी ने सख्त नाराजगी जाहिर की थी। पीएम ने कहा था कि किसी का भी बेटा हो इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। जिसके बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई थी। माना जा रहा था कि बीजेपी की अनुशासन समिति इस मामले को लेकर आकाश से जवाब मांग सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App