स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 शिक्षकों को दी गई अनिवार्य सेवानिवृत्ति Watch Video
स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शनिवार रात कार्रवाई की जानकारी दी।;
भोपाल. स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शनिवार रात कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के तीन मौके दिए गए। 30 फीसदी से कम परिणाम देने वाले कुल 5891 शिक्षकों की जून में परीक्षा ली गई थी। इसमें 1351 शिक्षक फेल हुए थे।
जिसके बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया गया और फिर से परीक्षा ली गई। दूसरी बार भी 84 शिक्षक फेल हो गए। जिसके बाद 26 शिक्षकों को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राथमिक और माध्यमिक शाला में वापस भेजा गया है। 20-50 फार्मूले के तहत 20 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच बिठाई गई है। 20 शिक्षकों की जांच का प्रस्ताव आदिम जाति कल्याण विभाग को भेजा गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App