महाकाल की प्रसादी में शामिल होगा अब मालवा का स्वाद, दर्शनार्थी अन्नक्षेत्र में ले सकेंगे दाल बाफले का मजा
महाकाल मंदिर आने वाले देश-विदेश के दर्शनार्थियों को अब बहुत जल्द मालवा के भोजन का स्वाद यानी दाल बाफले चखने को मिलेगा।;
राहुल यादव, उज्जैन। महाकाल मंदिर आने वाले देश-विदेश के दर्शनार्थियों को अब बहुत जल्द मालवा के भोजन का स्वाद यानी दाल बाफले चखने को मिलेगा। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में प्रतिमाह 1 और 15 तारीख को परंपरागत मालवी भोजन परोसा जाएगा। हर महीने की 1 और 15 तारीख को अन्न क्षेत्र में रोज़ परोसे जाने वाले भोजन में अभी तक पूरी सब्जी के साथ ही अन्य व्यंजन परोसे जाते थे पर अब शुद्ध घी से बने दाल बाफले भी शामिल कर लिए गए है। श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के निर्णयानुसार 1 नवंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी।
हर महीने 1 और 15 तारीख को यहां दाल-बाफले और लड्डू भोजन में परोसे जाएंगे। ताकि दूरदराज से आने वाले भक्त यहां के भोजन का स्वाद का बेहतरीन आनंद ले सकें और मालवा की परंपरा को हमेशा याद रखें। गौरतलब है देश में राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश के मालवा के दाल बाफलों का स्वाद पसंद किया जाता है। उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं के लिए ये सुविधा शुरू की है ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App