अभिनेत्री मोनिका बेदी के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट मामला, अंतिम सुनवाई 3 अक्टूबर को, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से मांगा समय

अंडरवल्र्ड डॉन अबु सलेम की महिला मित्र रही अभिनेत्री मोनिका बेदी उर्फ फौजिया उस्मान के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट मामले में मप्र हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई नियत कर दी गई।;

Update: 2019-09-20 10:28 GMT

जबलपुर। अंडरवल्र्ड डॉन अबु सलेम की महिला मित्र रही अभिनेत्री मोनिका बेदी उर्फ फौजिया उस्मान के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट मामले में मप्र हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई नियत कर दी गई। कोर्ट के निर्देशानुसार भोपाल जिला अदालत से मोनिका के मामले के रिकार्ड गुरुवार को पेश किए गए । इनके अवलोकन के लिए राज्य सरकार की ओर से समय मांगा गया। आग्रह स्वीकार कर जस्टिस वीपीएस चौहान की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई 3 अक्टूबर को नियत कर दी।

यह अपील सरकार ने भोपाल की निचली अदालत से मोनिका को बरी किए जाने के खिलाफ दायर की है। प्रकरण के अनुसार फर्जी पासपोर्ट काण्ड को लेकर भोपाल के कोहेफिजा थाने में मोनिका बेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मोनिका पर आरोप था कि उसने खुद को अबु सलेम की पत्नी बताते हुए फौजिया उस्मान के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया । 2006 में भोपाल की निचली अदालत ने मोनिका बेदी को बरी कर दिया। सेशन कोर्ट से भी सरकार की अपील 16 जुलाई 2007 को खारिज हो गई।

इसके खिलाफ राज्य सरकार ने में यह पुनरीक्षण याचिका दायर की । 2007 में ही एक अन्य याचिका इसी संबंध में दायर की गई। मप्र हाईकोर्ट ने भी 2008 में स्वतः संज्ञान लेकर एक पुनरीक्षण याचिका दायर की। 2019 के आरंभ में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द विचारण के निर्देश दिए। गुरुवार को सरकार की ओर से निचली अदालत के रिकार्ड का अवलोकन करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। बेदी की ओर से अधिवक्ता अर्जुन सिंह उपस्थित हुए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News