MP: डम्पर और स्कूल बस के बीच भिड़ंत, 15 से अधिक बच्चे घायल
कराटे टूर्नामेंट में भाग लेने भोपाल से पचमढ़ी जा रहे थे बच्चे;
सीहोर। जिले के बुधनी में रेत के डम्पर और स्कूल बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों को होशंगाबाद रेफर किया गया। बस स्कूली बच्चों को भोपाल से पचमढ़ी लेकर जा रही थी। सभी बच्चे कराटे टूर्नामेंट में खेलने पचमढ़ी जा रहे थे। मगर रास्ते में ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी बच्चे भोपाल के बताए गए हैं। जो निजी स्कूलों के छात्र हैं