MP : दिग्विजय सिंह पहुंचे नामांकन भरने, बीजेपी से सुमेर सिंह सोलंकी को मिला मौका

इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तनखा भी मौजूद रहे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-03-12 07:13 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए तमाम अटकलों को विराम देते हुए कांग्रेस ने दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को अपनी प्रत्याशी बनाया है। गुरुवार को दिग्विजय सिंह बतौर कांग्रेस प्रत्याशी राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तनखा भी मौजूद हैं।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सुमेर सिंह सोलंकी को मौका दिया है। 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा की सीट भी ऑफर की थी। दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हमने उन्हें राज्यसभा की सीट ऑफर की थी, हम इससे ज्यादा भी कुछ करने वाले थे। उन्हें इस बात का जनता के सामने खंडन करने दो। ज्योतिरादित्य कई महीनों से कांग्रेस पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे।'

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। 


Full View


Tags:    

Similar News