MP: फिल्मी स्टाइल से ले जाया जा रहा था गांजा, कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने पकड़ा
ट्रक के चेसिस के पीछे के हिस्से की लोहे की शीट खोली तो उसके अंदर गांजे के 33 पैकेट टेप से चिपका कर रखे गये थे। यह देख कर पुलिस भी चौंक गयी;
जबलपुर। पिकअप ट्रक के चेसिस मे छिपा कर ला रहे लाखों रुपये कीमत के गांजे को काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जबलपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि इस गांजे को बरामद करने के लिये पुलिस को तीन बार पिकअप ट्रक की तलाशी लेना पड़ी। मामला जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र का है। जहां 1दिसंबर को कटंगी थाने मे सूचना आयी कि मुख्य मार्ग पर कुछ लोग एक पिकअप वाहन चालक के साथ मारपीट कर रहे हैं। यह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां एक पिक अप वाहन खड़ा मिला, जिसके सामने के कांच टूटे हुये थे। पुलिस ने उस पिकअप वाहन को जब्त किया और थाने लाकर उसकी तलाशी ली गयी, लेकिन कुछ भी नही मिला। इसके बाद सात दिन तक पुलिस के अधिकारी उस पिक अप वाह्न की तलाशी लेते रहे और मुआइना करते रहे लेकिन उन्हे कुछ भी हाथ नही लगा। 7 दिसंबर को पिक अप ट्रक का क्लीनर कपिल रैकवार कटंगी थाने आया और उसने वाहन के संबंध मे जानकारी देकर उसे थाने से ले जाने के लिये आवेदन दिया।
पुलिस उस पिक अप ट्रक को छोडने ही वाली थी कि तभी कटंगी थाने मे पुलिस के मुखबिर ने सूचना दी कि पिक अप ट्रक के चेसिस के बीच मे अवैध गांजे के पैकेट्स रखे हुये हैं। यह सूचना मिलते ही पुलिस ने क्लीनर कपिल रैकवार की उपस्थिति में पिक अप ट्रक के चेसिस के पीछे के हिस्से की लोहे की शीट खोली तो उसके अंदर गांजे के 33 पैकेट टेप से चिपका कर रखे गये थे। यह देख कर पुलिस भी चौंक गयी। उसे ऐसी तस्करी कि उम्मीद नही थी। पुलिस ने फ़िल्मी स्टाईल से गांजे की तस्करी करने के संबंध में वाहन के क्लीनर कपिल से पूछताछ की तो उसने बताया कि पिक अप वाहन का मालिक राकेश साहू है जो कि झांसी का रहने वाला है। जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि इस मामले का खुलासा होने पर पिक अप वाहन के क्लीनर कपिल रैकवार को गिरफ़्तार कर लिया है और ट्रक मालिक राकेश साहू और ड्राईवर हरिया विश्वकर्मा के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तह्त मामला दर्ज कर फ़रार आरोपियो की तलाश मे पुलिस टीम को झांसी रवाना किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App