Breaking : आधी रात विधानसभा पहुँचे नेता प्रतिपक्ष, स्पीकर के टेबल पर छोड़ा पत्र
20 मार्च की शाम 5 बजे के पहले विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है, पढ़िए पूरी खबर -;
भोपाल। उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 20 मार्च 2020 को लगने वाली विधानसभा कार्यवाही की कार्यसूची जारी न होने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव विधानसभा पहुंचे।
उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रति और अपना पत्र नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा अध्यक्ष और प्रमुख सचिव के कक्ष में उनकी टेबिल पर छोड़ा।
गौरतलब है कि 19 मार्च को ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, जिसके मुताबिक आज 20 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार इस समय संकट में है, जबकि भाजपा का दावा है कि वह विधायकों के पर्याप्त समर्थन और बहुमत के साथ फ्लोर टेस्ट में साबित करेगी कि 20 मार्च के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा की सत्ता होगी।