जल्द हट सकता है भोपाल का बीआरटीएस कॉरिडोर, नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिए संकेत Watch Video

भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का काम जल्द शुरू हो सकता है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह गुरुवार को इस बात के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि 25 जून को दिल्ली से सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसआईआर) की टीम इसका निरीक्षण करने आएगी।;

Update: 2019-06-20 10:10 GMT

भोपाल। भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का काम जल्द शुरू हो सकता है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह गुरुवार को इस बात के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि 25 जून को दिल्ली से सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसआईआर) की टीम इसका निरीक्षण करने आएगी। दिल्ली की टीम अपनी रिपोर्ट जुलाई में देगी। टीम की रिपोर्ट के बाद इसे तोड़ने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि ये वहीं टीम हैं जिसकी रिपोर्ट के बाद दिल्ली के कॉरिडोर को तोड़ा गया था। बता दें कि मंत्री ने कॉरिडोर तोड़ने की बात पहले ही कही थी। 

बता दें कि 2016 से 2018 तक 24 किमी के इस कॉरिडोर में 121 एक्सीडेंट, 21 लोगों की हो चुकी मौत हो चुकी है। कॉरिडोर की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके साथ ही बीआरटीएस के चलते संतनगर का कारोबार ठप हो चुका है।विशेषज्ञों की मानें तो इस 24 किमी लंबे बीआरटीएस के निर्माण में जितना खर्च हुआ है उसका 40 फीसदी अब इसे हटाने में लगेगा।

 Full View

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News