MP: भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शिक्षक गुलाम जिलानी खान निलंबित
फेसबुक अकाउंट से लॉकडाउन के दौरान किया पोस्ट। पढ़िए पूरी खबर-;
छतरपुर। डीईओ ने भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि शिक्षक ने अपने फेसबुक अकाउंट से लॉकडाउन अवधि के दौरान कोरोना वायरस से संबंधित संप्रदाय भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की थी।
यह मामला बिजावर थाना क्षेत्र का है, जहां शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भोलागिरी पर शिक्षक के पद पर पदस्थ गुलाम जिलानी खान को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा बिजावर थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है वहीं डीईओ एसके शर्मा ने शिक्षा के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की है।