MP : खदान में गिरकर ग्रामीण की मौत, जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी हो चुके हैं कई हादसे। पढ़िए पूरी खबर-;
उमरिया। जिले के चंदिया के बांका प्लांट में पत्थर की खदान में हुए गड्ढे में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस खदान में पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है। इसके बावजूद आज तक प्रशासन ने ठेकेदार पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने का आरोप है।
यह मामला उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम बांका का है, जहां स्थित तिरुपति बिल्डकॉन के द्वारा किये गए पत्थर खनन के बाद छोड़ी गई लगभग 70 फीट गहरी खदाने में पानी भरने के कारण यहां पर आए दिनों मवेशियों एवं इंसानों की मौत का सिलसिला जारी है। मगर जिला प्रशासन के द्वारा आज तक ठेकेदार के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण से यहां पर अक्सर हादसे होते रहे हैं और ग्रामीणों की जान जा रही है।