हमले की साजिश रचने वाले वाले एसडीएम सपकाले के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
आज पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया, वकीलों ने लगाए नारे। पढ़िए पूरी खबर-;
छतरपुर। साजिश रचकर अपने ही दफ्तर पर हमला कराने वाले मध्यप्रदेश के एसडीएम अनिल सपकाले को आज पुलिस ने सुरक्षा के साथ अदालत में पेश किया।
जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए। गौरतलब है कि 5 फरवरी की सुबह करीब 9 बजे अपने ही कार्यालय में साजिश के तहत अपने हमला कराया था। इस मामले में कल एसडीएम अनिल सपकाले की गिरफ्तारी हुई थी।