नरोत्तम मिश्रा बोले-'माचिस को भेजा है आग बुझाने', दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

कहा है कि- ‘मिस्टर बंठाधार एक और पॉलिटिकल ड्रामा करने गए है, यह पहला नहीं है इससे पहले भी कर चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-03-18 05:15 GMT

भोपाल। बेंगलुरु में दिग्विजय सिंह ने विधायकों से मिलने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गये हैं। इस पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि- 'अब आगे क्या होगा यह तो खुदा जाने माचिस को भेजा है आग बुझाने'

उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि- 'मिस्टर बंठाधार एक और पॉलिटिकल ड्रामा करने गए है, यह पहला नहीं है इससे पहले भी कर चुके हैं। गुरुग्राम गए थे तब भी कांग्रेस के विधायकों ने कहा था कि किसी ने बंधक नहीं बनाया। बेंगलुरु के विधायक नहीं मिलना चाहते है, वो किसी के दवाब में नहीं है।'

इसके अलावा उन्होंने कहा कि- 'मिस्टर बंठाधार कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे। सरकार बहुतमत खो चुकी है। पिछले 15 महीनो में हम 15 मिनिट के लिए सीएम से मिलने के लिए तरस गए हैं। कैबिनेट की बैठक ढोंग है।' 


Full View


Tags:    

Similar News