नरोत्तम मिश्रा बोले- झूठ बोल रहे हैं सीएम कमलनाथ, बीजेपी ने कोई अविश्वास प्रस्ताव नहीं दिया

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोई अविश्वास प्रस्ताव नहीं दिया. उसमें आरोप लगाए जाते हैं. बंधक बनाए गए विधायकों के आरोप पर बोले कि विधायक उनके हैं वह छुड़ाएं. अगर उनके पास बहुमत है तो वह उसे साबित क्यों नहीं करते.;

Update: 2020-03-16 16:45 GMT

भोपाल. हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा है. हॉर्स ट्रेडिंग की गूंज दिल्ली तक है. इस मामले को लेकर भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा का अभी-अभी बड़ा बयान सामने आया है. भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोई अविश्वास प्रस्ताव नहीं दिया. उसमें आरोप लगाए जाते हैं. बंधक बनाए गए विधायकों के आरोप पर बोले कि विधायक उनके हैं वह छुड़ाएं. अगर उनके पास बहुमत है तो वह उसे साबित क्यों नहीं करते. 

बता दें कि कुछ ही देर पहले सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात की है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने अभी राज्यपाल से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की है. आज बजट सत्र में उनके अभिभाषण पर उन्हें धन्यवाद अर्पित किया है. 

मैंने उन्हें कहा है कि संविधान के दायरे व नियम प्रक्रिया के तहत हम हर चीज में राजी हैं. भाजपा बार-बार कहती है कि हमारे पास बहुमत नहीं है. फ्लोर टेस्ट की माँग करती है तो हम ने उन्हें कहा था कि भाजपा को लगता है कि हमारे पास बहुमत नहीं है तो उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए. आज वो लाये हैं. 

उन्होंने स्पीकर के सामने प्रस्ताव पेश किया है. हम अपना बहुमत साबित करेंगे. साथ ही उन 16 बंधक विधायक को भी सामने लाना चाहिए. उन्हें भी स्वतंत्र करना चाहिए. बहुमत को लेकर कोई कुछ भी कहे. हमारे पास आज बहुमत है और हम उसे साबित भी करेंगे.

Tags:    

Similar News