कुख्यात सरदार ग्रुप ने किया पुलिस के सामने सरेंडर, सरगना सलीम समेत छह भाई को अदालत ने भेजा जेल
इनके खिलाफ आदिवासी की जमीन पर कब्जा कर धमकाने का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने फरार आरोपी सलीम पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था।;
देवास। सरदार ग्रुप के फरार 6 भाइयों ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। दरअसल गाम कालूखेड़ी में आदिवासी की जमीन को सरदार ग्रुप से कब्जा मुक्त कराने के बाद से फिरोज पिता अजीज, अयाज पिता अजीज, हाफिज पिता अजीज, राशिद उर्फ लाला पिता अजीज, सरफराज पिता अजीज और सलीम पिता अजीज फरार हो गए थे।
इनके खिलाफ आदिवासी की जमीन पर कब्जा कर धमकाने का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने फरार आरोपी सलीम पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। शुक्रवार को सभी आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। जिस पर विशेष न्यायालय एट्रोसिटी के न्यायाधीश ने फिरोज पिता अजीज, अयाज पिता अजीज, हाफिज पिता अजीज, राशिद उर्फ लाला पिता अजीज, सरफराज पिता अजीज और सलीम पिता अजीज को अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेजा गया। शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक अतुल पंड्या ने की।
प्रशासन ने मुक्त करवाई थी आदिवासी की जमीन
ग्राम कालूखेड़ी में एक आदिवासी की जमीन पर लगभग 20 साल से कब्जा जमाए बैठे सरदार ग्रुप को बेदखल किया था। यहां आदिवासी की लगभग साढ़े आठ एकड़ जमीन पर कब्जा कर पोल्ट्री फॉर्म और फॉर्म हाऊस बना लिया गया था। कलेक्टर श्रीकांत पांडेय और एसपी चंद्रशेखर सोलंकी ने स्वयं पहुंचकर यहां जेसीबी की मदद से निर्माण ध्वस्त करवा दिए थे। साथ ही जमीन पर आदिवासी को कब्जा दे दिया था। इसके बाद सरदार ग्रुप द्वारा ईदगाह के पास घर संसार के नाम से एक दुकान भी संचालित की जा रही थी। इस दुकान के अतिक्रमण को भी हटाया। 25 साल से इन्हीं के कब्जे में थी।
नाहर दरवाजा पुलिस ने गत दिनों सरदार ग्रुप के अनीस पिता हफीज निवासी मोमन टोला को जेमनी चौराहा से अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा था। अनीस के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया था।