जान जोखिम में डाल ट्रेक्टर से उफनती नदी पार कर प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल

मध्यप्रदेश के हरदा में सुरक्षित डिलेवरी कराने के लिए एक प्रसूता को उफनती नदी में से ट्रेक्टर की मदद से दूसरी पार चिकित्सा हेतु पहुंचाया गया।;

Update: 2019-09-08 09:58 GMT

मध्यप्रदेश के हरदा में सुरक्षित डिलेवरी कराने के लिए एक प्रसूता को उफनती नदी में से ट्रेक्टर की मदद से दूसरी पार चिकित्सा हेतु पहुंचाया गया। इधर जहां उफनती नदी से निकलना जोखिम भरा था, वहीं समय पूर्ण कर चुकी प्रसूता के लिए भी यह समय जोखिम भरा था। बीती रात तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिले के ग्राम कुकरवाद की मटकुल नदी में बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अपने वाहन को पार कर रहे हैं अगर जरा सी भी चूक हो जाए तो दुर्घटना हो सकती है।


हरदाग्राम कुकरवाद के कृषक परिवार की प्रसूता को डिलीवरी कराने के लिए हरदा ले जाना था लेकिन नदी में बढ़ता पानी ओर पुल पर पानी आ जाने पर परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का सहारा लिया ओर जान जोखिम में डालकर प्रसूता को पुल पार करवाकर हरदा हॉस्पिटल भेजा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News