प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रियाः मंत्री पीसी शर्मा

Update: 2020-02-26 05:08 GMT

भोपाल। जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कराएगी। जिसके लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कोर्ट में लंबित मामले जल्द सुलझाने का भी प्रयास है। बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर निकायों का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है।

साथ ही पीसी शर्मा ने कहा कि अनयूज्ड लैंड का उपयोग सरकार विकास के कामों में करेगी। वहीं स्मार्ट सिटी के कामों पर मंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार में कुछ भी काम नही हुआ है, स्मार्ट सिटी के नाम पर सत्यानाश कर दिया है। जो काम हो चुका अब उसका सही उपयोग किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News