शराब तस्करी करते पकड़ाया रेलवे पुलिस, 6 पेटी अवैध शराब जब्त
मंडला आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के 34(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।;
मंडला. मंडला आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के 34(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। आबकारी उप निरीक्षक इंदु उपाध्याय ने बताया कि ग्राम बकौरी के पास स्कार्पियो कार क्रमांक एमपी 20 सी ए 7031 का चालक आनन्द कृष्ण पटेल ग्राम बिनैका का है जो रेलवे में पुलिस आरक्षक है एक स्कार्पियो कार को तेज रफ्तार से चलाता हुआ मंडला की ओर आ रहा था। जिसे रोककर तलाशी की गई तो गाड़ी से 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामत हुआ। जिसे जब्त कर आरोपी को आज नयायालय में पेश किया गया।