सिंधिया समर्थक विधायक बोले- 'CRPF से सुरक्षा मिलेगी तभी लौटेंगे'

बेंगलूरु में रुके सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने कमलनाथ सरकार से खुद को खतरा बताते हुए वीडियो जारी किया है पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-03-15 05:30 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामा अपने चरम पर है। राज्यपाल लालजी टंडन ने निर्देश दिया है कि कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसी बीच बेंगलूरु में रुके सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने कमलनाथ सरकार से खुद को खतरा बताते हुए वीडियो जारी कर कहा है कि- 'जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलेगी, तब तक हम नहीं लौटेंगे।'

विधायकों का कहना है कि हें प्रदेश की किसी भी सुरक्षा बल पर भरोसा नहीं है हमें CRPF द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाए।

बता दें इन विधायकों ने पहले ही विधानसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज दिया है, जिसमें से 6 विधायकों का इस्तीफा मंजूर हो गया है। इस लिहाज से देखें तो मध्य प्रदेश विधानसभा में कमलनाथ सरकार के लिए बहुमत साबित करना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। अब अगर बेंगलुरु गए कांग्रेस के 16 बचे हुए विधायक भी इस्तीफा देने पर अड़ जाते हैं तो कमलनाथ सरकार का गिरना तय है। 


Full View


Tags:    

Similar News