CRPF में सनसनी, सब-इंस्पेक्टर की योगा करते समय अचानक मौत

सब-इंस्पेक्टर सैय्यद समधानी उम्र 50 वर्ष तेलंगाना हैदराबाद के निवासी थे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-02-29 08:12 GMT

नीमच। नीमच CRPF के अंदर आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक सब-इंस्पेक्टर रनिंग करने के बाद योगा कर रहे थे, तभी अचानक अटैक आने से उनकी मौत हो गई।

सब-इंस्पेक्टर सैय्यद समधानी को चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव को CRPF अधिकारियों को सौंपा गया।

जानकारी अनुसार सब-इंस्पेक्टर सैय्यद समधानी उम्र 50 वर्ष तेलंगाना हैदराबाद के निवासी थे। आज नीमच CRPF कैम्प के अंदर सुबह रनिंग करने के बाद योगा करते समय अचानक तबीयत बिगड़ी, जहां से उन्हें तुरंत चिकित्सालय पहुंचाया गया। बता दें कि नीमच CRPF का महत्वपूर्ण केन्द्र है, जहां हजारों की संख्या में सीआरपीएफ के जवान प्रशिक्षण लेने के लिए आते हैं। 

Tags:    

Similar News