शिवराज सिंह चौहान बोले- इस्तीफा नहीं दे रहे हैं तो फ्लोर टेस्ट तो करवा लें...
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि नैतिकता तो इसमें है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी इस्तीफा दे दें. इस्तीफा नहीं दे रहे हैं तो कम से कम फ्लोर टेस्ट तो करवा लें.;
भोपाल. हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. हॉर्स ट्रेडिंग की गूंज दिल्ली तक है. मध्यप्रदेश के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप और वार-पलटवार का दौर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से नैतिकता के आधार पर की इस्तीफे की मांग की है. साथ ही फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि नैतिकता तो इसमें है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी इस्तीफा दे दें. इस्तीफा नहीं दे रहे हैं तो कम से कम फ्लोर टेस्ट तो करवा लें. अगर सरकार के पास बहुमत है तो वो फ्लोर टेस्ट से क्यों डर रही है. फ्लोर टेस्ट कराने में क्यों आनाकानी कर रही है?