इंदौर में कोरोना को लेकर खास अपडेट्स, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है

कलेक्टर ने बताया है कि कोरोना वायरस से पीड़ित 17 मरीजों के एक-दो दिन में ठीक होने की संभावना है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-04-03 15:33 GMT

विशेष कोरोना बुलेटिन-

• इंदौर नगर निगम क्षेत्र में कल से सभी घरों में जाकर किराना और अन्य ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

• कल से नगर निगम के कर्मी विभिन्न वार्ड में जाएंगे और सामानों का ऑर्डर प्राप्त करेंगे। अत्यावश्यक सामानों की सूची नगर निगम में दर्ज किराना दुकानों को सौंपी जाएगी और वे संभवतः परसों से सामान की आपूर्ति प्रारंभ कर देंगे।

• क्रेता सीधे आपूर्ति करने वालों को राशि का भुगतान करेंगे। भुगतान की प्रक्रिया में नगर निगम शामिल नहीं होगा।

• आज प्राप्त रिपोर्ट में 67 सैंपल में निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

• सभी चिकित्सा स्टाफ़ एवं पैरामेडिकल स्टाफ़ के अवकाश निरस्त कर दिए हैं एवं सभी को तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया है आदेश का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

• इन्दौर से बड़ी संख्या में कोविड 19 के सैंपल परीक्षण हेतु भेजे गए हैं और आने वाले दिनों में पॉज़िटिव रिपोर्ट भी प्राप्त हो सकती है, लेकिन इसके लिए कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, प्रशासन ने पहले से ही सभी संदिग्धों को क्वारंटाइन कर रखा है।

• चिकित्सा स्टाफ़ बीस घंटों तक काम कर रहा है। उनकी यह सेवा सराहनीय है। जिला प्रशासन चिकित्सीय स्टाफ़ को सुरक्षा देगा और फ़ील्ड में जाने पर कहीं पर भी इनके साथ बदतमीजी या असहयोग होता है तो प्रशासन कठोर से कठोर कार्यवाही करेगा। असहयोग करने वालों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में सख़्त और स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

• जिला प्रशासन द्वारा एसएएफ की पाँच कंपनी की माँग की गई थी। आज इंदौर में तीन कंपनी आ गई है, इन्हें फील्ड में डिप्लाई आवश्यकतानुसार किया जाएगा। इनके आवास एवं भोजन की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। अब इंदौर में समुचित बल उपलब्ध हो गया है।

• पुलिसकर्मी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपना कार्य कर रहे हैं। पुलिस कर्मी बीस घंटे तक काम कर रहे हैं। जिला प्रशासन इनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। पुलिसकर्मियों को पीपीई किट मुहैया कराई जा रही है।

• कलेक्टर ने बताया है कि कोरोना वायरस से पीड़ित 17 मरीजों के एक-दो दिन में ठीक होने की संभावना है।

• सौ से अधिक मरीजों की रोज हो रही है जाँच।

• धर्मगुरुओं द्वारा गत दिवस टाटपट्टी बाखल की घटना की निंदा की गई है।

• जिले में 1500 लोगों को कोरेंटाइन किया गया है।

• जिले में नगरीय क्षेत्र में घर-घर जाकर जाँच करने हेतु 200 स्वास्थ्य टीम गठित की गई है।

Tags:    

Similar News