नहर में तैरता नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
लोग नवजात की मां को घटना इस घटना का जिम्मेदार मानते हुए कोस रहे हैं।;
देवास। जिले के कांटाफोड थानातंर्गत सतवास रोड़ पर लोहारदा गांव के नहर में एक नवजात बच्ची का शव तैरते हुए मिला। नवजात का शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार कांटाफोड थानातंर्गत सतवास रोड़ पर लोहारदा में ग्रामीणों ने नहर में नवजात शिशु का शव तैरता हुआ देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीण लोग नवजात की मां को घटना इस घटना का जिम्मेदार मानते हुए कोस रहे हैं।
शव का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर कांटाफोड टीआई विरेन्द्र कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे। नवजात शिशु का शव पोस्टमार्टम के लिए सतवास सामुदायिक केंद्र भिजवाया। जहां से उसे इंदौर के एमवॉय भेज गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।