कमलनाथ ने कहा कि सरकार चलाने और मुंह चलाने में होता है फर्क, नरोत्तम बोले- ये सरकार इसका उदारहण
कमलनाथ ने कहा कि सरकार चलाने और मुंह चलाने में फर्क होता है। हम सरकार चला रहे हैं और आप लोग केवल मुंह चला रहे हैं।;
भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। किसानों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को निशाने में लिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ उन्होंने कहा कि मुंह चलाने में और सरकार चलाने मे अंतर है। कमलनाथ के इस बयान से भाजपा नेता बिफर गए। भाजपा विधायक और नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि सही कह रहे कमलनाथ, ये सरकार इसका उदारहण है।
दरअसल सदन में सीएम कमलनाथ किसानों के मुद्दे केंद्र से राशि नहीं मिलने की बात कर रहे थे। केंद्र से राशि नहीं मिली, क्या भाजपा के 28 सांसदों में से किसी भी एक सांसद ने केंद्र के सामने बात रखी? कमलनाथ ने कहा कि सरकार चलाने और मुंह चलाने में फर्क होता है। हम सरकार चला रहे हैं और आप लोग केवल मुंह चला रहे हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ और नरोत्तम मिश्रा के मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर वाले बयान पर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज भाषण अच्छा देते हैं, तो थोड़ा मुंह नरेंद्र मोदी के सामने भी चला लें। उन्हें डर है मोदी के सामने मुंह चला दे तो कोई और सर पर न बैठा दे। शिवराज, नरोत्तम, गोपाल भर्गव बोलने में एक दूसरे से कॉम्पिटिशन कर रहे है। शिवराज को सदन की गरिमा का पालन करना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App