नगर निगम की गाड़ी में शराब की तस्करी, ड्राईवर गिरफ्तार
नगर निगम जोन 3 की गाड़ी में हो रही थी शराब की तस्करी। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। कोरोना के संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद हो गई है। इसी बीच शराब की तस्करी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। पुलिस भी तस्करों को पकड़ने के लिए मुस्तैद हो गई है। इसी कड़ी में नगर निगम की गाड़ी में शराब तस्करी का खुलासा हुआ है।
यह मामला कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम जोन 3 की गाड़ी में शराब की तस्करी हो रही थी। यह गाड़ी एएचओ मोहोम्मद काशिफ की है। पुलिस ने तस्करी करते ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।